लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जो लातेहार एसपी कुमार गौरव को प्राप्त हुई थी। मुरारी भुइयां उर्फ छोटू पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थानों में कई हिंसक घटनाओं से संबंधित मामले दर्ज हैं।
नक्सलियों की बड़ी घटना को किया नाकाम
सीआरपीएफ के कमांडेंट वाई आर बुनकर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली कटिया जंगल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुट रहे थे। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर छापेमारी की।
जब नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को देखा, तो वे भागने लगे, लेकिन मुरारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान नक्सलियों का बड़ा जाल नाकाम हो गया, और उनकी योजना विफल हो गई।
जांच जारी, सुरक्षा बलों की सख्त चेतावनी
गिरफ्तारी के बाद, मुरारी भुइयां ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कई बड़े नक्सली कमांडर भी कटिया जंगल में जमा हो रहे थे। फिलहाल, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। सीआरपीएफ के कमांडेंट ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “उग्रवादियों के पास अब केवल दो ही विकल्प हैं – या तो वे आत्मसमर्पण करें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का स्पष्ट आदेश है कि मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सल मुक्त बना दिया जाएगा।
सुरक्षा बलों के बुलंद हौंसले
इस अभियान में डीएसपी भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष दास समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनके साहस और कड़ी मेहनत की बदौलत यह सफलता हासिल हुई।

