Ranchi (Jharkhand) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट के बाद रेल प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
UVSS से की गई पूरे स्टेशन परिसर की जांच
अभियान में लोहरदगा आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और स्टाफ शामिल थे। अभियान के दौरान वर्तमान सुरक्षा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया तथा पार्किंग जोन में सघन जांच की गई। जांच के दौरान अल्ट्रा वेहिकल स्कैनिंग सिस्टम (UVSS) मशीन की सहायता से सभी वाहनों की गहन जांच की गई, परंतु किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
पार्किंग में लंबे समय से कोई वाहन नहीं
पार्किंग स्टाफ से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में कोई भी वाहन लंबे समय से खड़ा नहीं है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी सावधानीपूर्वक जांच की गई। लोहरदगा आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशन परिसर की सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

