Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में सावन की अंतिम सोमवारी को गूंजेगा ‘हर हर महादेव’, भजन संध्या में गायक सांसद मनोज तिवारी करेंगे शिव महिमा का गुणगान

Jamshedpur News : जमशेदपुर में सावन की अंतिम सोमवारी को गूंजेगा ‘हर हर महादेव’, भजन संध्या में गायक सांसद मनोज तिवारी करेंगे शिव महिमा का गुणगान

* हर हर महादेव सेवा संघ के 25वें वर्ष पर होगा भव्य आयोजन, साकची गुरुद्वारा मैदान में जुटेगा भक्तों का सैलाब...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : सावन की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में सराबोर होने जा रहा है। हर हर महादेव सेवा संघ के 25वें वार्षिक आयोजन में इस बार भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी की भजन संध्या विशेष आकर्षण होगी। यह कार्यक्रम 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित किया जाएगा।

25वें वर्ष में प्रवेश, भव्यता होगी चार गुना अधिक

हर हर महादेव सेवा संघ, जो कि पिछले दो दशकों से अधिक समय से सावन की अंतिम सोमवारी पर यह आयोजन कर रहा है, इस साल अपनी रजत जयंती (25वां वर्ष) मना रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम पहले से कहीं अधिक भव्य, भावपूर्ण और श्रद्धा से परिपूर्ण होगा।

मनोज तिवारी फिर बनाएंगे भक्तिमय माहौल

भजन गायक, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि वे इस साल भी इस भजन संध्या में शिरकत करेंगे। मनोज तिवारी इससे पहले भी इस आयोजन में भाग ले चुके हैं और हर बार उन्होंने ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ माहौल भक्तिरस से भर दिया है। इस आयोजन में उनके शामिल होने से भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया है और शहरभर में शिवभक्तों के बीच उत्सुकता का माहौल बन गया है।

आयोजन के सूत्रधार अमरप्रीत सिंह काले

इस आयोजन के पीछे प्रमुख भूमिका निभाते हैं भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, जो हर साल इस सेवा संघ के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए सावन महोत्सव का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि 25वां वर्ष खास है, इसलिए शिवभक्ति, संगीत और सेवा तीनों का विशेष संगम इस आयोजन में देखने को मिलेगा।

शहरवासियों में उत्साह, तैयारियां जोरों परशहर के साकची गुरुद्वारा मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लाइटिंग, साउंड सिस्टम, भव्य मंच, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। आयोजन समिति का मानना है कि इस बार हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन में हिस्सा लेंगे।

Read also : झारखंड तकनीकी शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती, 18 जुलाई तक करें आवेदन

Related Articles