Seraikela News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां और चाईबासा की सीमा पर सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षा बलों ने माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। कुल 44.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) जंगलों में छिपाकर रखे गए थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में माओवादी बड़ी साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के संयुक्त बलों ने दुर्गम और जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

इस सघन सर्च ऑपरेशन में अलग-अलग आकार और वजन वाले आईईडी बरामद हुए, जिनमें 1.5 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम वजनी विस्फोटक शामिल हैं। माओवादियों ने इन विस्फोटकों को सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने की मंशा से छिपाकर रखा था। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सटीक कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और माओवादियों के अन्य ठिकानों की भी पड़ताल की जा रही है।
Read Also: Palamu News : आकाशीय बिजली का कहर: पलामू में चार की मौत, एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल