Home » Bokaro Railway Station Near Major Fire : बोकारो रेलवे स्टेशन के पास भीषण अगलगी, 17 दुकानें जलकर राख

Bokaro Railway Station Near Major Fire : बोकारो रेलवे स्टेशन के पास भीषण अगलगी, 17 दुकानें जलकर राख

by Rakesh Pandey
massive fire broke out in hut-like shops near Bokaro railway station Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : झारखंड के बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ीनुमा दुकानों में गुरुवार की देर रात करीब 1:00 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें 17 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत एक गुमटी से हुई, जिसमें संभवतः शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने आसपास की सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन लगभग एक घंटे विलंब से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक दुकानों को बचाना संभव नहीं हो सका। जली हुई दुकानों में अमित होटल, मनोज जनरल स्टोर, राशन दुकानें व अन्य दैनिक जरूरत की दुकानें शामिल थीं। अमित होटल के मालिक अमित कुमार ने बताया कि रोज की तरह उन्होंने रात 11:30 बजे दुकान बंद की थी और कर्मचारी दुकान पर ही सो रहे थे। अचानक आग लगने की खबर मिली और बुझाने का प्रयास किया गया, पर आग की लपटें तेज थीं।

मनोज कुमार, जिनकी राशन दुकान जल गई, ने बताया कि यह उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। वहीं दुकानदार भीम प्रसाद का कहना है कि उनके पूरे परिवार की जीविका इसी दुकान पर निर्भर थी, अब सब कुछ खाक हो गया है। स्थानीय मंटू दीक्षित ने बताया कि लगभग दो बजे अपने बेटी को लेने के लिए स्टेशन आए थे तो देखा कि आग लगी हुई। सभी दुकानें एक-दूसरे से सटे होने के कारण एक दुकान से दूसरी दुकान में आग फैलती गई। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के सटीक कारण की जांच की जा रही है। प्रभावित दुकानदारों ने मुआवजे की मांग की है।

Read Also- Jharkhand Education News : सरकारी स्कूलों में लेटलतीफी गुरुजी को पड़ेगी महंगी, छात्रों की क्लास में उपस्थिति को लेकर विभाग सख्त

Related Articles