रांची : जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के माया इंटरप्राइजेज मेडिकल स्टोर में अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गये। घटना मंगलवार देर शाम की है।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अपराधी मेडिकल स्टोर पहुंचे। एक अपराधी बाइक से उतरकर मेडिकल स्टोर गया और वहां फायरिंग की। हालांकि, फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है। इसके बाद भागने के क्रम में एक फायरिंग कुल दो फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । फायरिंग क्यों की गई इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।


