जमशेदपुर : जमशेदपुर की सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा नायशा सरकार ने अपनी योग प्रतिभा से राष्ट्रीय मंच पर सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने CISCE National Pre Yoga Championship 2025 में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जमशेदपुर का नाम गौरवान्वित किया है।
देहरादून में हुआ आयोजन, देशभर के छात्रों ने लिया भाग
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 22 मई से 25 मई 2025 तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सेंट जोसेफ अकादमी (St. Joseph Academy) के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से चुनिंदा छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न योग श्रेणियों में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतिस्पर्धियों को पछाड़कर नायशा ने जीता स्वर्ण
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच नायशा सरकार ने अपने संतुलन, लचीलापन और तकनीकी दक्षता के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया और योग प्रदर्शन में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विद्यालय और अभिभावकों में खुशी की लहर
नायशा की इस उपलब्धि से स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और उनके अभिभावकों में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने नायशा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
नायशा की मेहनत और समर्पण का परिणाम
नायशा सरकार की यह सफलता उनके नियमित अभ्यास, अनुशासन और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने बताया कि योग उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है और वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं।