Home » Jamshedpur ED Arrest : जीएसटी घोटाले में जुगसलाई के कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार

Jamshedpur ED Arrest : जीएसटी घोटाले में जुगसलाई के कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार

छापेमारी में भारी मात्रा में नकद और दस्तावेज जब्त

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई में गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की। कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर छापा मारा गया, जहां से ईडी अधिकारियों ने जुगसलाई के नया बाजार निवासी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी 1000 करोड़ रुपए के जीएसटी के फर्जी बिल बनाने के मामले में की गई।

विक्की भालोटिया के घर से भारी मात्रा में नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के बाद विक्की भालोटिया को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के उपरांत उन्हें रांची ले जाने की तैयारी की गई।यह कार्रवाई ईडी की रांची से आई 8 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। कार्रवाई करोड़ों रुपये के GST scam से जुड़ी बताई जा रही है।

ईडी ने एक साथ झारखंड के रांची और जमशेदपुर सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में कई दस्तावेजी साक्ष्य सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Read also – Jamshedpur CGST Raid : जुगसलाई में सीजीएसटी की बड़ी छापेमारी, कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई

Related Articles