RANCHI: राजधानी रांची के लोगों के लिए जल्द ही कुछ नया मिलने वाला है। रांची नगर निगम की पहल पर शहर में नाइट मार्केट सजाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह नाइट मार्केट जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के बाहर विकसित किया जा रहा है। जहां मार्केट के लिए विशेष रूप से प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर के लोगों को एक सुरक्षित व व्यवस्थित जगह मिले। जहां लोग तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद ले सके। वहीं कुछ समय अपने परिजनों के साथ भी बिताने के लिए जगह को डेवलप किया गया है।
स्टेडियम के पास फूड स्टॉल
नगर निगम की योजना के अनुसार नाइट मार्केट में खासतौर पर खाने-पीने के शौकीनों के लिए विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ स्ट्रीट फूड, फास्ट फूड और पारंपरिक झारखंडी स्वाद का भी आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा कुछ स्टॉल हस्तशिल्प, छोटे घरेलू उत्पाद और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामानों के भी हो सकते हैं। जिससे स्थानीय छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
एक करोड़ रुपये किए गए है खर्च
इस नाइट मार्केट को विकसित करने में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आ रही है। इस राशि से प्लेटफार्म निर्माण, लाइटिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा बैठने के लिए बेंच भी लगाए गए है। वहीं बैरीकेडिंग भी की गई है। जिससे बाहर नाइट मार्केट नहीं सजेगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार बाजार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित न हो।
हाइजीन और सुरक्षा का ख्याल
नाइट मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से सुव्यवस्थित और सुरक्षित होगा। बाजार क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनी रहे। लोगों की हाइजीन का भी ख्याल रखा जाएगा। फूड स्टॉल लगाने वालों को निर्धारित नियमों और स्वच्छता मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
लोगों को मिलेगा विकल्प
नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि नाइट मार्केट से शहर की रौनक बढ़ेगी और लोगों को देर शाम परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए एक नया विकल्प मिलेगा। यह पहल खासतौर पर युवाओं और कामकाजी लोगों को ध्यान में रखकर की गई है, जो दिनभर की व्यस्तता के बाद रात में बाहर निकलकर कुछ समय सुकून के साथ बिताना चाहते हैं। नाइट मार्केट से न केवल स्थानीय फूड वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। नगर निगम का लक्ष्य है कि भविष्य में इस नाइट मार्केट को और विस्तारित किया जाए और इसे रांची की पहचान के रूप में विकसित किया जाए।
READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: रांची से ट्रेन में सवार हो कर लोहरदगा पहुंच गया 6 साल का बच्चा, जानें फिर क्या हुआ

