Home » ऑस्कर ने दिया बड़ा झटका : भारतीय फिल्म ‘एवरीवन इज ए हीरो’ पुरस्कार की दौड़ से हुई बाहर

ऑस्कर ने दिया बड़ा झटका : भारतीय फिल्म ‘एवरीवन इज ए हीरो’ पुरस्कार की दौड़ से हुई बाहर

by Rakesh Pandey
Oscar 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क, नयी दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी (Oscar 2024) में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गयी मलयालम फिल्म ‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो’ अब इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गईं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस श्रेणी में 88 देशों की फिल्में भेजी गई थीं। चुनी गईं फिल्मों को मतदान के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। Oscar 2024

Oscar 2024: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की थी कमाई

टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली ‘2018’ को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था। यह फिल्म 2018 में केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है। (Oscar 2024) फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की, जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। एएमपीएएस ने नौ अन्य श्रेणियों के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की है।

कई भारतीय फिल्मों को मिल चुका है ऑस्कर

पिछले साल दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने क्रमश: सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल गीत और सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। (Oscar 2024) इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था, जबकि अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पाई थी। ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत ‘लगान’ थी। लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है।

READ ALSO: Dunki के नए गाने Banda ने मचाई धूम, शाहरुख का रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया

Related Articles