एंटरटेनमेंट डेस्क। Oscar 2024: फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड कोई है तो वह है Oscar अवॉर्ड। सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। उनकी इंतजार की घड़ियां समाप्त होनेवाली हैं। इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड नामिनेशन की घोषणा कर दी गई है।
दरअसल, Oscar 2024 प्रविष्टियों का ऐलान कर दिया गया है। एक्टर जैजी बीट्ज और जैक क्वैड ने नॉमिनीज की लिस्ट अनाउंस कर दी है। बता दें की 23 जनवरी, 2024 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में Oscar 2024 के नामिनेशंस का एलान किया गया है।
कब होगी अवार्ड सेरेमनी
ऑस्कर 2024 की नॉमिनेशन्स का ऐलान हो गया है, जिससे लोग काफी एक्साइटेड हैं। The Academy Of Motion Picture Arts And Sciences और एबीसी ने घोषणा 96वां Oscar 2024 की डेट की घोषणा की है। 96वें एकेडमी पुरस्कार या ऑस्कर 2024 की Award Ceremony 10 मार्च, 2024, रविवार को आयोजित होगी। आइए जानते हैं
Oscar 2024 बेस्ट पिक्चर के नॉमिनेशन
अमेरिकन फिक्शन (American Fiction)
एनॉटमी ऑफ फॉल (Anatomy of a Fall)
बार्बी (Barbie)
द होल्डोवर्स (The Holdovers)
किलर ऑफ द फ्लॉवर मून (Killers of the Flower Moon)
माइस्ट्रो (Maestro)
ओपेनहाइमर (Oppenheimer)
पास्ट लिव्स (Past Lives)
पूअर थिंग्स (Poor Things)
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट (The Zone of Interest)
ऑस्कर 2024 बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन:
ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper)
कोलमैन डोमिंगो (Colman Domingo)
पॉल जियामाटी (Paul Giamatti)
सिलियन मर्फी (Cillian Murphy)
जेफरी राइट (Jeffrey Wright)
ऑस्कर 2024 बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन:
एनेट बेनिंग (Annette Bening)
लिली ग्लैडस्टोन (Lily Gladstone)
सैंड्रा हुल्लर (Sandra Huller)
केरी मुलिगन (Carey Mulligan)
एम्मा स्टोन (Emma Stone)
Oscar 2024 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन
रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर
रयान गोसलिंग – बार्बी
मार्क रफ़ालो – पुअर थिंग्स।
READ ALSO : ईशा मालवीय का खत्म हुआ बिग बॉस 17 का सफर, जानिए कौन है ईशा?