Pakur (Jharkhand) : झारखंड के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय एक बड़े संगठित अपराध का पाकुड़ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बड़े पैमाने पर जाली नोटों का कारोबार चला रहा था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ-साथ नोट छापने की मशीन, अन्य आवश्यक उपकरण, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
Read also : श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर Railway अलर्ट, जसीडीह-देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गिरोह का सरगना गिरफ्तार
इस घटना का विस्तृत खुलासा करते हुए पाकुड़ की पुलिस अधीक्षक (SP) निधि द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना बादशाह खान है, जो पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राज पोखर गांव का रहने वाला है। इसके अलावा, दो अन्य आरोपी दीपक पंडित और चमन लाल पंडित पड़ोसी जिले गोड्डा के सुंदर पहाड़ी इलाके के निवासी हैं।
Read also : कल से संसद का मानसून सत्र : विपक्ष घेराबंदी को तैयार, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिहार चुनाव तक गरमाएंगे मुद्दे
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह जिले में जाली नोटों के कारोबार को फैलाने में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी खुफिया टीम को तुरंत सतर्क कर दिया। खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
Read also : टाटा मोटर्स के खिलाफ कान्वाई चालकों का ऐतिहासिक धरना जारी, न्यूनतम मजदूरी के लिए चल रहा लंबा संघर्ष
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाने की तकनीक यूट्यूब (YouTube) के माध्यम से सीखी थी। उसके बाद, उन्होंने खुद ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया और उन्हें स्थानीय बाजारों में खपाने लगे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 और 500 के कई जाली नोट बरामद किए हैं, जिन्हें वे हाट बाजारों में चलाने की फिराक में थे।
नोट छापने की मशीन और उपकरण बरामद
एसपी निधी द्विवेदी ने यह भी जानकारी दी कि गिरोह के ठिकाने से नोट छापने की मशीन, दो अन्य महत्वपूर्ण उपकरण और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे जाली नोट बनाने में करते थे। इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी राज पोखर गांव से हुई है, जहां वे अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अत्यंत गोपनीय और सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया। गिरफ्तारी से पहले इलाके में ऐसा माहौल बनाया गया कि शातिर अपराधियों को पुलिस की भनक तक नहीं लग सकी।
Read also : द फोटोन न्यूज की खबर का असर-रिम्स के जर्जर भवन और कमरों में मरीजों का नहीं होगा इलाज
मामले की जांच जारी
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस संगठित गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में इस गैंग के अन्य सदस्यों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस मामले की तह तक जाकर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read also : डीजल चाहिए था, हो गई ठगी : देवघर में QR कोड स्कैम