Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार लोगों पर एक पेड़ की डाली काल बन कर गिरी। इस हादसे में माता-पिता की आंखों के सामने उनके जवान बेटे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार बाइक पर सवार होकर हैदरनगर के कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन जा रहा था।
मुगलजान गांव के स्कूल के पास हुआ हादसा
उसी दौरान रास्ते में मुगलजान गांव के स्कूल के पास अचानक एक आम के पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। घटना में बाइक चालक 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेश मेहता और माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गुरुवार सुबह हुई।
घायलों का चल रहा है इलाज
ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायल सुरेश मेहता और उनकी पत्नी कमला देवी का उपचार किया जा रहा है। मुखिया रेणु देवी ने बताया कि सुरेश मेहता और कमला देवी को बरवाडीह -डेहरी पैसेंजर ट्रेन से डेहरी ऑन सोन जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए एक बाइक पर तीनों गांव से जपला रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मातम सा माहौल है।
थाना प्रभारी ने की हादसे की पुष्टि
सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि चलती बाइक पर पेड़ की डाली गिरने से हादसा हुआ। एक की मौत हुई है। दो जख्मी हैं। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
Read Also: RIMS NEWS : रिम्स के ऑन्कोलॉजी में जल्द शुरू होगी इमरजेंसी सर्विस, जानें क्या है प्रबंधन की तैयारी


