पलामू : पलामू जिले के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को फिर लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने छहमुहान पर प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। मामले को टीओपी टू की पुलिस ने हल्के में लिया और नाबालिग की खोजबीन करने के प्रति उदासीन रही। लोगों की मांग है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उधर, आरोपी का पुलिस की कस्टडी में इलाज चल रहा है। क्योंकि, लोगों ने पकड़े जाने के बाद आरोपी की जमकर पिटाई कर दी थी। लोगों का गुस्सा देखते हुए आरोपी के घर पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात कर दी गई है।
मेदिनीपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर आरोपी के घर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को आक्रोशित लोगों से छुड़ाया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ-साथ बीएनएस की विभिन्न घाराओं में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना बुधवार को घटी है। जब नाबालिग बच्ची को आरोपी युवक आम देने का लालच देकर अपने घर ले गया था। यहां उसने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी के जरिए परिजनों ने देर रात 10.30 बजे के करीब नाबालिग का शव आरोपी के घर से बरामद किया था । उसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई कर दी गई थी। उसके बाद देर रात शहर थाना के टीओपी टू में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों की कार्यशैली के विरोध में कांदु मुहल्ला में विरोध जताया गया। लोगों का कहना है कि दिन में नाबालिग के गायब होने की सूचना देने के बाद भी टीओपी टू की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस सतर्क हो जाती और नाबालिग की तलाश शुरू कर देती तो शायद यह घटना नहीं होती। फिलहाल परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस घटना से लोगों में रोष है। भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। सरकार अपराधियों पर अंकुष नहीं लगा पा रही है। थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार का कहना है कि घटना में पाक्सो समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का पुलिस कस्टडी में इलाज किया जा रहा है। घटना की स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई के आग्रह किया जाएगा।
Read also Criminal Arrested In Jamshedpur : रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा बदमाश गिरफ्तार