पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री 29 मई को पटना पहुंचेंगे और यहां उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि राजधानी पटना में कुल 32 जगहों पर आम नागरिकों द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम: एयरपोर्ट उद्घाटन से जनसभा तक
प्रधानमंत्री का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहला बिहार दौरा होगा। उनके कार्यक्रम के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
• पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन
• बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास
• बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित
बीजेपी का दावा है कि पटना को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और स्वागत की भव्यता को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
32 स्थानों पर स्वागत समारोह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के काफिले का पटना एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक 32 जगहों पर स्वागत किया जाएगा। यह मार्ग होगा:-
पटना एयरपोर्ट → शेखपुरा मोड़ → राजवंशी नगर → इनकम टैक्स गोलंबर → बीजेपी प्रदेश कार्यालय
हर स्वागत स्थल पर फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक प्रदर्शन के माध्यम से पीएम मोदी का अभिवादन किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदर्भ
बीजेपी अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती से ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकल्प लिया था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, लेकिन एक भी निर्दोष नागरिक की जान नहीं गई। पाकिस्तान के रडार सिस्टम को पूरी तरह निष्क्रिय किया गया।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान में आतंकियों का जनाजा निकला, तब पूरी दुनिया ने नए भारत की ताकत को महसूस किया।”
राजनीतिक महत्व और जनसंपर्क की रणनीति
इस दौरे को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मोदी सरकार की छवि को सुदृढ़ करने के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी बिहार में अपने जनाधार को और मजबूत करने के प्रयास में है। पटना में जनसंपर्क की इस रणनीति के जरिए पार्टी स्थानीय समर्थन को सक्रिय करना चाहती है।