Home » भूटान पहुंचे नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

भूटान पहुंचे नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

by The Photon News Desk
PM Bhutan Visit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ PM Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंच गए। वह 23 मार्च तक भूटान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया।

इससे पहले गुरुवार को खराब मौसम की वजह से पीएम की यात्रा रद्द कर दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को बनाए रखने के लिए भूटान का दौरा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भूटान के लिए निकल रहा हूं, जहां पर मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत और भूटान के बीच एक अनूठी और स्थायी साझेदारी है, जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित है।वही उन्होंने ये भी कहा है कि यह यात्रा दोनों पक्षों को हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा करने और हमारे लोगों के फायदे के लिए हमारी साझेदारी को विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने का मौका देगी।

इस दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पूर्व राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर भी चर्चा करेंगे।इसके अलावा भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक भारत-भूटान संबंधों को मजबूत करने और कोरोना के समय मदद करने के लिए नरेंद्र मोदी को अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे।

आज 7 बजे पीएम के स्वागत में भूटान के राजा ने भोज भी आयोजित किया है । उसके बाद 9 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी की पेमाको होटल में विदेश सचिव संग प्रेस वार्ता है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस से वार्ता करेंगे और सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे।

कल यानी 23 मार्च को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी एमसीएच अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। फिर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पारो से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

वही पीएमओ ने कहा है कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोसी प्रथम की नीति पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास और समझ पर आधारित एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है। उन्होंने कहा, हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं।

READ ALSO : Lok Sabha Election 2024 : BJP-Congress ने जारी की तीसरी लिस्ट, कांग्रेस ने 7 राज्यों के 56, तो बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Related Articles