Home » Amritsar News : पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 15 की मौत, 6 गंभीर, मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

Amritsar News : पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 15 की मौत, 6 गंभीर, मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
sarab
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों ने सनसनी फैला दी है। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी पीड़ितों ने कथित तौर पर नकली देसी शराब का सेवन किया था। यह घटना मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव की है, जहां से यह भयावह मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि सरगना साहब सिंह को भी पकड़ लिया गया है।

क्या है मामला : जहरीली शराब से 5 गांव प्रभावित

घटना की पुष्टि करते हुए अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला सोमवार को रात करीब 9:30 बजे सामने आया जब कई लोगों की हालत अचानक बिगड़ने लगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ितों ने जहरीली शराब पी थी, जिसके कारण मौतें हुई हैं।

‘मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह और सरगना साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराब की सप्लाई किन स्रोतों से की गई थी’।
मनिंदर सिंह, एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण)

पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब की चपेट में आए पांच गांव अब तक चिह्नित किए गए हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

FIR दर्ज, छापेमारी तेज – राज्य सरकार की सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस द्वारा सख्त धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार की ओर से नकली शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पूरे जिले में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।

नागरिक प्रशासन भी इस अभियान में शामिल है और घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने शराब का सेवन किया हो सकता है, ताकि समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके।

मौतों से मचा कोहराम, परिजनों में मातम का माहौल

मजीठा और आसपास के गांवों में एक साथ कई लोगों की मौत ने इलाके को शोक में डुबो दिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम पीड़ित परिवारों से संपर्क कर रही है और हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।

Read Also- Jharkhand News : लातेहार-पलामू के पहाड़ी इलाकों में माओवादियों का शिकंजा ढीला, अब ग्रामीण जी रहे सुकून भरी जिंदगी

Related Articles