Home » सोरेन परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाई गई, सीता सोरेन को मिली z+ कैटेगरी की सुरक्षा

सोरेन परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाई गई, सीता सोरेन को मिली z+ कैटेगरी की सुरक्षा

by Rakesh Pandey
Jharkhand CM security
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जामा विधायक सीता सोरेन को जेड+ सुरक्षा मुहैया कराई गई है। (Jharkhand CM security) भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद ही उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से रिजाइन देने के बाद भाजपा का दामन थाम ली थी।

हेमंत सोरेन को भी मिली जेड प्लस सिक्युरिटी (Jharkhand CM security)

गौरतलब हो कि विगत 9 मार्च को प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जेड प्लस सिक्युरिटी मुहैया कराई गई थी। जबकि, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को वाई प्लस सिक्युरिटी मिली थी। इसके अलावा फर्स्ट क्लास सुरक्षा पाने वालों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य वीआईपी का भी नाम जोड़ा गया है। हैरानी की बात यह रही कि जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्हें भी जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।

बैठक के दौरान हुई समीक्षा

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस की स्पेशल सेल में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान प्रदेश के विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों के संभावित खतरे को देखते हुए समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद समिति ने जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कैटेगरी के तहत इन लोगों को देने पर सहमति जताई। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और सियासत में कदम रख चुकीं कल्पना सोरेन को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि झारखंड पुलिस ने कुल 119 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया।

119 लोगों को मिली थी सुरक्षा श्रेणी

ओडिशा के राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी जेड प्लस सुरक्षा मिलने की बात है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा भी वाई एस्कॉर्ट सहित से बढ़ाकर जेड श्रेणी में दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भी वाई एस्कॉर्ट सहित सुरक्षा दी गई है। निशिकांत दुबे को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीजीपी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह सचिव को वाई एस्कॉर्ट सहित सुरक्षा श्रेणी आवंटित की गई है।

READ ALSO: शराब घोटाले में ईडी ने किया बड़ा एक्शन, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच कर किया गिरफ्तार

Related Articles