Home » Potka Assembly Seat : भाजपा छोड़ चुकी मेनका ने मीरा को गले लगाया, दिया “विजयी भवः” आशीर्वाद, आगे क्या करेंगी …

Potka Assembly Seat : भाजपा छोड़ चुकी मेनका ने मीरा को गले लगाया, दिया “विजयी भवः” आशीर्वाद, आगे क्या करेंगी …

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


जमशेदपुर : भाजपा में परिवारवाद जगजाहिर होने के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी उनके दिलो-दिमाग में पार्टी के लिए जगह बची हुई है। मेनका सरदार ने पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को गले लगा कर उन्हें जीत का आशीर्वाद तो दिया है, लेकिन अपने संक्षिप्त बयान में कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों की गतिविधियों को लेकर जो कहा है, उसे लेकर फिलहाल अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनका अगला कदम क्या होगा

यह सही है कि राजनीति में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मीरा मुंडा ने मेनका सरदार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद मीरा मुंडा ने अपने फेसबुक पेज पर इससे संबंधित तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में मेनका सरदार उन्हें खुशी-खुशी गले लगाते, चरणस्पर्श करती मीरा मुंडा को आशीर्वाद देते समेत अन्य मुद्रा में नजर आ रही हैं। इस पेज पर किये गये पोस्ट में मीरा मुंडा ने लिखा है “आज पोटका की पूर्व विधायक और मेरी बड़ी बहन आदरणीय मेनका दीदी से उनके घर पर जाकर मुलाकात की एवं उनता आशीर्वाद लिया।”

दूसरी ओर फेसबुक पर यह भी देखा जा सकता है कि मेनका सरदार के तेवर बदल गये हैं उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर उन्होंने अनिभज्ञता जतायी। उन्होंने कहा कि पता नहीं यह किसने किया। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मैंने तो पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और घर में हूं। कहीं नहीं जा रही हूं। वहीं उनके समर्थकों एवं मीरा मुंडा को समर्थन के समबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका स्टैंड अभी क्लीयर नहीं है। आगे क्या करना है, अभी कुछ सोचा नहीं है। उन्होंने वर्षों भाजपा में रह कर सेवा की है। टिकट की घोषणा होते ही उन्हें झटका लगा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे दिया। उसके बाद से घर में ही रह रही हैं। हां, कार्यकर्ता व उनके समर्थक अपना काम कर रहे हैं, उन्हें कुछ नहीं कहा है, क्योंकि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है।

कुल मिला कर एक तरफ पूर्व विधायक मेनका सरदार भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी की उम्मीदवार मीरा मुंडा को विजश्री का आशीर्वाद भी दे रही हैं, तो दूसरी तरफ खुद को घर तक सीमित रखते हुए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की गतिविधियों से भी अपने-आप को अनिभिज्ञ बता रही हैं। ऐसे में पोटका विधानसभा सीट के ग्रामीण क्षेत्रों अच्छी-खासी पकड़ रखने वाली मेनका सरदार का अगला स्टैंड अथवा कदम क्या होगा, इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

Read Also- गढ़वा पर RJD का दावा, JMM से आज मिथिलेश ठाकुर करेंगे नामांकन

Related Articles