Jamshedpur : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसम्बर को जमशेदपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मीटिंग का दौर जारी है। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी देखने के लिए बुधवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने करनडीह स्थित जाहेर स्थल, एयरपोर्ट परिसर तथा प्रस्तावित रूट लाइन का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने साफ निर्देश दिए कि राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के हिसाब से सारी व्यवस्था तैयार की जाए। कहीं कोई खामी की गुंजाइश नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को बैरिकेडिंग, रूट लाइन क्लियरेंस, पार्किंग प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, आपात सेवाओं और निर्बाध आवागमन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
एयरपोर्ट परिसर में राष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्थान से संबंधित सभी औपचारिकताओं को राष्ट्रपति सचिवालय एवं सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा करने को कहा गया। वहीं करनडीह जाहेर स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, विद्युत, अग्निशमन, चिकित्सा सुविधा एवं आपातकालीन प्रबंधन को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के हर पहलू की गहन समीक्षा की जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कार्यक्रम को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, डीटीओ, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

