धनबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राष्ट्रपति IIT-ISM धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
मुख्य मंच से लेकर सुरक्षा तक, हर बिंदु की हुई गहन समीक्षा
धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारी IIT-ISM के लोअर ग्राउंड एरिया पहुंचे, जहां मुख्य समारोह आयोजित होना है।
इन बिंदुओं पर हुई विशेष समीक्षा:
• प्रदर्शनी क्षेत्र
• फोटो गैलरी
• D-एरिया एवं ग्रीन रूम
• मुख्य मंच एवं मीडिया सेक्शन
• राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास मार्ग
• राष्ट्रपति के काफिले के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल
• सुरक्षित निवास (सेफ हाउस)
विशिष्ट अतिथियों के ठहराव की भी हुई जांच
उपायुक्त आदित्य रंजन ने राष्ट्रपति सुइट (Presidential Suite) और अन्य विशिष्ट अतिथियों—राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के लिए ठहराव की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा
निरीक्षण दल में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आईआईटी-आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रभोध पांडेय, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेन्द्र नारायण बांका, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।