नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आरआरसी नाॅर्दन रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3093 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर नाेटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत अपरेंटिस के पद के लिए क्लस्टर लखनउ (LKO) में कुल 1310 सीटें, क्लस्टर अम्बाला में 420 सीटें, क्लस्टर दिल्ली में 794 और फिरोजपूर में 569 सीटें में भर्ती होगी।
भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हाेगी और 11 जनवरी 2024 तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर भर आवेदन भर सकेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण किया है वे इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र होंगे।
उम्र सीमा:
अगर उम्र सीमा की बात करें ताे इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 11 नवंबर 2023 से की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन काे देखा जा सकता है।
जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क:
अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें ताे जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना हाेगा। जबकि एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकती हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन लिया जाएगा।
मेरिट के आधार पर हाेगा चयन:
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी लिखित परीक्षा या वायवा में शामिल नहीं होना होगा।
इस प्रकार करें आवेदन:
:: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcnr.org/ पर जाएं।
:: इंगेजमेंट ऑफ अपरेंटिस वाली लिंक पर क्लिक करें।
:: मांगी गई जानकारी देकर अपना रेजिस्ट्रेशन करें।
:: रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए पासवर्ड दिया जाएगा।
:: उसके बाद अपने आइडी पासवर्ड से लॉगिन कर डॉक्यूमेंट और पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करे।
:: अंत में फाइनल सब्मिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।