

धनबाद: जदयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो झारखंड के कोयलांचल समेत सभी हिस्सों से हो रहे अवैध कोयला उत्खनन रोकने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से की है। प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान जदयू सांसद ने सीसीएल और बीसीसीएल के अफसरों तथा ठेकेदारों की मिलीभगत किए जा रहे अवैध कोयला खनन को रोकने की मांग की है।
खीरू महतो ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से कोयला चोरी का खेल चल रहा है, उससे पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नुकसान हो रहा है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान खीरू महतो ने नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि धनबाद, रामगढ़, गिरिडीह समेत आसपास के इलाके में कोयला माफिया भूमिगत खदान बनाकर कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। वर्षों से बंद पड़ी खदानों से करोड़ों की कोयला चोरी में पुलिस प्रशासन से लेकर सीसीएल व बीसीसीएल की मिलीभगत है।

प्रधानमंत्री को राज्य सभा के सदस्य ने बताया कि रजरप्पा में बंद कोयला सुरंग में एक व्यक्ति की जान चली गई, कुज्जू के करमा प्रोजेक्ट में भी अवैध कोयला खनन में चार मारे गए जबकि धनबाद के बाघमारा में भी अवैध खदान में कई मजदूरों के दबकर मारे जाने की घटना के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ। जदयू सांसद ने कोल माफिया द्वारा पूरे कोयलांचल में आतंक फैलाने को लेकर जानकारी दी। प्रधानमंत्री से उन्होंने राष्ट्र हित में कदम उठाने की मांग की। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद इसपर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कौन हैं खीरू महतो
खीरू महतो जनता दल (यूनाइटेड) से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह वर्तमान में बिहार से राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उनका जन्म एक जनवरी 1953 को हजारीबाग में हुआ था। उन्होंने 1978 में मुखिया का चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। वह 2005 से 2009 तक झारखंड विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं, जहां उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वह झारखंड में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

