नई दिल्ली | राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। (Ram Mandir) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भेजा है निमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें निमंत्रण भेजा है, लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि खड़गे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। Ram Mandir
देश के इन प्रमुख व्यक्तियों को मिला निमंत्रण
ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए और आगामी दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है। ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है। ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक ‘टेंट सिटी’ स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया गया है। (Ram Mandir)
आमंत्रित किए गए 4,000 संत
देश भर से लगभग 150 चिकित्सक इस अस्थायी अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं। ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 2500 लोगों की संख्या विशिष्ट व्यक्तियों की है।
चंपत राय करेंगे मंच का संचालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से श्री राम जन्मभूमि परिसर, कुबेर टीला, शिव मंदिर फिर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में हो रही प्राण प्रतिष्ठा पूजा में भाग लेंगे। पूजन के बाद रामलला की आरती करेंगे।
READ ALSO: मुंबई में आतंकी हमले की आशंका के चलते धारा 144 लागू, ड्रोन, पैरा मोटर, हैंड ग्लाइडर पर लगी रोक