रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन की बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जिला प्रशासन ने डीसी चंदन कुमार के आदेश पर कोयला तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। रविवार को खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक की अगुवाई में अवैध माइंस के पास से 350 टन कोयला जब्त किया गया।
सूचना पर छापेमारी
गोला थाना क्षेत्र के बढ़काजारा में स्थित अवैध माइंस से यह कोयला जब्त किया गया। खनन विभाग ने भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे चल रहे अवैध उत्खनन पर सघन छापेमारी की। छापेमारी में यह पता चला कि तस्कर सुरंग नुमा माइंस और ओपन कास्ट माइंस के जरिए अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे थे। इस कार्रवाई में कुल 350 टन कोयला जब्त किया गया, और इस गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
जेसीबी से किया था उत्खनन
गोला थाना क्षेत्र के बढ़काजारा गांव में तस्करों ने भैरवी नदी के किनारे बड़े सुरंग बनाकर कोयला निकाला था। इन सुरंगों में मशीनों और जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा था। खनन विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तस्कर मजदूर मौके से फरार हो गए और मशीनें हटा दी गईं। विभाग की टीम ने बताया कि यह एक ओपन कास्ट माइंस की तर्ज पर किया जा रहा था, जो पूरी तरह से अवैध था।
तस्करी पर प्रशासन की सख्ती
जिला खनन विभाग के अनुसार, तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। डीसी चंदन कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।