Home » Ranchi News: रांची की रवीना ने झारखंड का नाम किया रोशन, ‘मर्डरबाद’ फिल्म से बॉलीवुड में मचाया धमाल

Ranchi News: रांची की रवीना ने झारखंड का नाम किया रोशन, ‘मर्डरबाद’ फिल्म से बॉलीवुड में मचाया धमाल

शान कुशल इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं। इस फिल्म की शुटिंग राजस्थान एवं दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में हुई है।

by Reeta Rai Sagar
Ranchi girl Raveena makes Bollywood debut with Murderbaad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News: रांची की प्रतिभाशाली बेटी रवीना की नई हिंदी फिल्म मर्डरबाद 18 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रवीना ने पुलिस इंस्पेक्टर आदिति रावत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों से सराहना मिल रही है।

यह जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि रवीना ने झारखंड और मारवाड़ी समाज का नाम रोशन किया है।

संजय सर्राफ ने बताया कि रवीना मूलतः रांची की निवासी हैं। और झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व महामंत्री की पुत्री हैं। उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट हाई स्कूल, डोरंडा से स्कूली शिक्षा और संत जेवियर्स कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुम्बई का रुख किया।

मुंबई पहुंच कर इन्होंने कई विज्ञापनों में चर्चित कलाकारों के साथ काम किया जिनका प्रसारण विभिन्न चैनलों एवं यूट्यूब पर होता रहा है। फिल्म के निर्देशक अनरव चटर्जी हैं नकुल रोशन शहदेव, कनिका कपूर, शारिब हाशमी, सलोनी बत्रा, मनीष चौधरी, अमोल गुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, मसुदा अख्तर, सुब्रत दत्ता, बरूण चंदा, विभा छिब्बर और उदय टिकेकर इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं। शान कुशल इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं। इस फिल्म की शुटिंग राजस्थान एवं दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में हुई है।

रवीना को बधाई देनेवालों में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, पवन पोद्दार, राजेंद्र केडिया, मनोज चौधरी,कौशल राजगढ़िया अनिल कुमार अग्रवाल सहित अन्य के नाम शामिल है।

Also Read: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ अब तक नहीं मिली अभियोजन की स्वीकृति, ED ने कोर्ट में दी याचिका

Related Articles

Leave a Comment