RANCHI : झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक पॉकेटमार को रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रांची में ही लोअर बाजार थाना क्षेत्र कर्बला चौक के फैसल अंसारी के रूप में हुई है।आरपीएफ के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि लातेहार के यात्री सुरेश महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रेन में चढ़ते समय उनकी जेब से 350 रुपये चोरी हो गए। तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ ने मौके पर ही कार्रवाई कर आरोपी चोरी से चोरी का पैसा बरामद कर लिया। इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
RANCHI NEWS : रांची रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमार को आरपीएफ ने पकड़ा, मिले इतने रुपये
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
79
Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।

