Home » Ranchi Sadar Hospital Newborn Baby Theft : रांची सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Ranchi Sadar Hospital Newborn Baby Theft : रांची सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल से एक नवजात बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है, जिससे अस्पताल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना मंगलवार रात की है, जब सदर अस्पताल के लेबर रूम में एक बच्ची का जन्म हुआ और कुछ समय बाद अज्ञात चोर उसे अस्पताल के बाहर से चुराकर ले गए। बच्ची के लापता होने के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही लोअर बाजार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करना शुरू कर दिया है ताकि चोर की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। इस दौरान पुलिस ने बच्ची को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए पूरी तफ्तीश तेज कर दी है।

बच्ची के पिता की शिकायत

बच्ची के पिता उमेश बेड़िया ने इस घटना के संबंध में लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अपनी बेटी को जल्द से जल्द बरामद करने की अपील की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि उनकी बच्ची सुरक्षित घर लौट सके।

पुलिस की कार्रवाई

लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच में अन्य सुराग जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके और बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना रांची के सदर अस्पताल में सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े करती है, क्योंकि अस्पताल के अंदर से ही बच्ची का अपहरण किया गया है। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Articles