Ranchi: दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाके के बाद झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए, जिसके बाद सोमवार को देर रात से ही राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी टीम बनाकर चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में दोपहिया के साथ चारपहिया वाहनों की जांच में जुटे दिखे। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की भी जांच हुई।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जीआरपी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की सघन जांच कर रही है। सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।


