Home » कोलकाता पुलिस में ड्राइवर पद पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और कितना मिलेगा वेतन

कोलकाता पुलिस में ड्राइवर पद पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और कितना मिलेगा वेतन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता :  बंगाल की कोलकाता पुलिस ने अपने विभाग में ड्राइवर पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की है। ड्राइवर पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 412 रिक्त पदों को भरा जायेगा। प्रक्रिया अभी जारी है और ड्राइवर के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इस पद के लिए 9 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकेंगे आवेदन, क्या हैं मानदंड?

• उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए और पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी होना चाहिए।

• शैक्षिक योग्यता: कक्षा 8वीं उत्तीर्ण तकनीकी योग्यता जरूरी है और उम्मीदवार के पास वैध परिवहन लाइसेंस होना चाहिए।

• अनुभव: 3 वर्षों का ड्राइविंग अनुभव आवश्यक है।

• आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इतना मिलेगा वेतन

चयन प्रक्रिया ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इसके जरिए उम्मीदवारों के प्रदर्शन को मूल्यांकन किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को कोलकाता पुलिस अस्पताल में मेडिकल फिटनेस टेस्ट करना होगा। मेडिकल टेस्ट को पास करने के बाद अंतिम रूप से नियुक्ति पर मुहर लगेगी। उम्मीदवारों को चयन होने पर 13,500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन मिलेगा।

READ ALSO : एप्पल के बाद गूगल का धमाका, Google Pixel 8 Series लॉन्च

कैसे करें आवेदन

बंगाल के कोलकता पुलिस में ड्राइवर पद के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोलकाता पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट kolkatapolice.gov.in पर जाना होगा और वहाँ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2023 है। तो, हो जाएं तैयार। योग्यता रखनेवाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने में विलंब नहीं करें।

Related Articles