Home » Rinku- Priya Saroj Engagement : रिंकू और प्रिया की सगाई आज : क्रिकेट और राजनीति की धारा एक साथ

Rinku- Priya Saroj Engagement : रिंकू और प्रिया की सगाई आज : क्रिकेट और राजनीति की धारा एक साथ

by Rakesh Pandey
ring-ceremony-rinku- saroj -lucknow-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की आज रिंग सेरेमनी हो रही है। यह भव्य आयोजन शहर के पांचसितारा होटल द सेंट्रम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 300 वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। समारोह में क्रिकेट जगत से लेकर राजनीति तक के कई महत्वपूर्ण चेहरे शरीक होंगे।

सगाई में शामिल होंगे बड़े नाम, अखिलेश यादव और डिंपल यादव

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के इस खास मौके पर अखिलेश यादव, डिंपल यादव और कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, प्रिया सरोज की करीबी मित्र इकरा हसन भी समारोह में शरीक होंगी। क्रिकेट जगत से रिंकू के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और आर्यन जुयाल पहले ही सगाई स्थल पर पहुंच चुके हैं।

होटल में सुरक्षा का रखा गया है खास ध्यान

सगाई समारोह में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। सभी 300 मेहमानों को स्पेशल पास दिए जाएंगे, जिनमें बारकोड स्कैनिंग सिस्टम होगा। होटल के आसपास पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी टीम तैनात रहेगी, ताकि वीआईपी मेहमानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

लखनवी खाने का खासा ध्यान रखा जाएगा

इस भव्य रिंग सेरेमनी में खाने में सिर्फ वेज व्यंजन होंगे, जिसमें विशेष रूप से लखनवी खाना शामिल होगा। सेंट्रम होटल के शेफ आशीष शाही ने बताया कि मेन्यू में मलाई कोफ्ता, कड़ाही पनीर, और मंचूरियन जैसे चाइनीज और इंडियन स्टार्टर शामिल किए गए हैं। खासतौर पर गुलाब की ठंडी खीर और अचारी सिगार रोल जैसे लखनवी विशेष व्यंजन भी तैयार किए गए हैं।

रिंकू और प्रिया के रिश्ते का इतिहास

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात करीब एक साल पहले एक साझा मित्र के माध्यम से हुई थी और वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। जनवरी में प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया था कि दोनों परिवारों के बीच इस शादी को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई थी।

सगाई के बाद के कार्यक्रम

सगाई समारोह के बाद रिंकू और प्रिया के परिवार के सदस्य होटल के विभिन्न हिस्सों में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और सेल्फी लेते नजर आए। गेस्ट्स ने सगाई की खुशियों का लुत्फ उठाया और सगाई के दिन को यादगार बनाने के लिए शानदार लखनवी भोजन का आनंद लिया।

Read Also- Palamu Crime News : पिता पर तीन वर्षीय बेटे को कार से कुचलने का आरोप, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

Related Articles