Home » संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के लातेहार से खुलते ही लुटेरों ने कर दिया अपना काम, कई घायल

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के लातेहार से खुलते ही लुटेरों ने कर दिया अपना काम, कई घायल

by Rakesh Pandey
संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के लातेहार से खुलते ही लुटेरों ने कर दिया अपना काम, कई घायल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू: सुरक्षा के तमाम उपायों के बावजूद यह निश्चिंत होकर नहीं कहा जा सकता है कि रेलयात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। कब और कहां ट्रेन में लूटपाट की घटना हो जाए, इसका भरोसा नहीं। लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर चलती ट्रेन से उतर जाते हैं और यात्री जबतक पुलिस को सूचना देते हैं तबतक अपराधी उनकी पहुंच से बाहर निकल जाते हैं।

लातेहार से ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने मचाया तांडव

ऐसी ट्रेन में लूटपाट की घटना एक बार फिर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 में हुई है। घटना शनिवार की रात लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई है। रात 22.52 बजे लातेहार से ट्रेन के खुलने के बाद लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ट्रेन में घुसकर स्लीपर बोगी एस 9 यात्रियों के साथ हथियार के बल पर मारपीट व लूटपाट शुरु कर दी। यात्रियों के विरोध करने दहशत फैलाने के लिए आठ से दस राउंड फायरिंग भी की।

यात्रियों से लूटा गहने, नकद व अन्य सामान

लूट के इरादे से आये अपराधियों ने महिलाओं के गहने, नगद राशि, मोबाइल, लैपटाप आदि की लूटपाट की। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सारे अपराधी बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर उतर कर भाग गए।

यात्रियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

12.37 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन में हुई घटना को लेकर जमकर आक्रोश दिखाया। यात्री अपराधियों पर कार्रवाई करने, मारपीट में घायल यात्रियों का इलाज करने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, बीडीओ अमिताभ भगत स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया।

ट्रेन की बोगी से बरामद हुआ खोखा

पुलिस को ट्रेन की बोगी से फायरिंग में किये गये खोखा भी बरामद हुए हैं। डालटनगंज में चिकित्सकों की टीम ने घायल मरीजों का प्राथमिक इलाज कर दिया गया। लूटपाट की घटना के कारण ट्रेन तीन घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहने के उपरांत ट्रेन 3.40 बजे गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई।

इस संबंध में डालटनगंज रेल थाना के थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि घटनास्थल बरकाकाना रेल थाना में आने के कारण डालटनगंज रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। यात्रियों से लिए गए फर्द बयान को बरकाकाना रेल पुलिस को दे दिया जाएगा।

ट्रेनों में पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की घटना

पहले भी धनबाद रेल डिवीजन के सीआईसी सेक्शन में लातेहार और डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बीच 2016-17 के बाद लूटपाट की घटना हो चुकी हैं।

READ ALSO: तोपचांची में एनसीपीएल कंपनी प्रतिनिधि से रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

Related Articles