58
राउरकेला. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा राउरकेला रेलवे स्टेशन पर रविवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियाें को जागरुक किया। लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल की ओर से स्टेशन परिसर और विभिन्न प्लेटफॉर्म से गुजरने वाली ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
मानव तस्करी में लिप्त किसी भी संदिग्ध को स्टेशन परिसर व ट्रेनों में देखने पर तत्काल इसकी शिकायत आरपीएफ से करने की अपील की गई है। यात्रियों से अपील की गयी है कि वह यात्रा के दौरान अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेें। नियमों का उल्लंघन होने पर सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी दें।