Home » RANCHI SADAR HOSPITAL NEWS: सदर हॉस्पिटल में होगी महिलाओं की DIGITAL MAMMOGRAPHY, खर्च करने होंगे इतने रुपये

RANCHI SADAR HOSPITAL NEWS: सदर हॉस्पिटल में होगी महिलाओं की DIGITAL MAMMOGRAPHY, खर्च करने होंगे इतने रुपये

RANCHI NEWS: सदर अस्पताल और रोटरी क्लब ऑफ रांची ने महिलाओं के लिए डिजिटल मैमोग्राफी सुविधा शुरू की, स्तन कैंसर की जांच अब होगी आसान और सुलभ।

by Vivek Sharma
MAMMOGRAPHY IN SADAR HOSPITAL
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: सदर हॉस्पिटल रांची में अब मैमोग्राफी टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई। सदर हॉस्पिटल प्रबंधन और रोटरी क्लब रांची के बीच मंगलवार को एमओयू साइन किया गया। जिससे कि महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच आसान हो जाएगी। वहीं ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई में यह कदम कारगर साबित होगा। बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ रांची ने अपने प्रोजेक्ट आरोग्यम-बैटलिंग ब्रेस्ट कैंसर के अंतर्गत डिजिटल मैमोग्राफी मशीन सदर हॉस्पिटल को डोनेट किया है।

एमओयू पर सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार और रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन अमित अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता 10 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा। इसके अंतर्गत सदर हॉस्पिटल मशीन के रखरखाव, संचालन और रिकॉर्ड संधारण की जिम्मेदारी संभालेगा। वहीं रोटरी क्लब समय-समय पर जागरूकता शिविर, तकनीकी प्रशिक्षण और परियोजना की समीक्षा करेगा। मौके पर डॉ. प्रभात कुमार, अमित अग्रवाल, गौरव बागरॉय, आशीष कुमार सहित कई चिकित्सक, रोटरी क्लब के सदस्य और अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से होगी जांच

इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच को बढ़ावा देना और इसे समाज के हर वर्ग तक सुलभ बनाना है। ब्रेस्ट कैंसर आज महिलाओं में स्वास्थ्य चुनौती बन गया है। लेकिन शुरुआत में इसकी पहचान और उपचार से जीवन बचाया जा सकता है। डिजिटल मैमोग्राफी मशीन के माध्यम से अब रांची की महिलाएं आधुनिक तकनीक से जांच करा सकेंगी।

आयुष्मान मरीजों की मुफ्त जांच

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और झारखंड राज्य स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के लिए यह जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब ऑफ रांची के सदस्यों द्वारा रिकंमेंडेड मरीजों, मीडियाकर्मियों, सदर अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए जांच की सुविधा 50 प्रतिशत रियायत दर पर मिलेगी। इस जांच का सामान्य शुल्क 1100 रखा गया है। जिससे यह सुविधा आमजन के लिए किफायती होगी।

महिला स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग

रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव बागरॉय ने बताया कि रांची में कार्यरत आशा दीदियों और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को इस जांच की प्रक्रिया के अलावा ब्रेस्त कैंसर की प्रारंभिक पहचान से संबंधित प्रशिक्षण रोटरी क्लब की ओर से दिया जाएगा। इसके साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए सदर में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को जांच का लाभ मिल सके। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना रांची और आसपास की महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रारंभिक जांच से ब्रेस्ट कैंसर का उपचार सरल और जीवनरक्षक हो सकता है।

READ ALSO: ⁩Giridih Crime : गिरिडीह के दलिया गांव में पत्थर खदान में दो गुटों में हिंसक झड़प, एक की मौत, छह से अधिक घायल

Related Articles