Home » Jamshedpur News : साकची में SBI के सामने चाय की तीन दुकानों में चोरी, बैट्री-इन्वर्टर पार कर ले गए बदमाश

Jamshedpur News : साकची में SBI के सामने चाय की तीन दुकानों में चोरी, बैट्री-इन्वर्टर पार कर ले गए बदमाश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के साकची में बंगाल क्लब से पुरानी किताब मार्केट जाने वाली रोड पर एसबीआई के सामने चाय की तीन दुकानों में चोरी हुई है। पारडीह चौक के पास रहने वाले संदीप ने 6 महीने पहले सड़क किनारे चाय की दुकान खोली थी।

उनकी टपरी का ताला तोड़कर चोर बैट्री और इनवर्टर पार कर ले गए हैं। इसके अलावा, बर्तन और अन्य सामान भी चोर उठा ले गए हैं। संदीप के छोटे भाई अनुज ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 35000 रुपए का सामान चोरी हुआ है। उन्हीं के बगल में एक महिला की दुकान है। इस दुकान से भी चोर हजारों रुपए का सामान पार कर ले गए हैं। इसके अलावा, साकची में ही अमन की दुकान है। अमन की दुकान से भी चोर हजारों का सामान उठा ले गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read Also- Seraikela News : कांड्रा के बुरूडीह के जंगल में पत्थर से कुचल कर किशोरी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment