Home » दो दिन में 300 करोड़ रुपये पार हुई प्रभास की फिल्म ‘सलार’ की कमाई

दो दिन में 300 करोड़ रुपये पार हुई प्रभास की फिल्म ‘सलार’ की कमाई

by Rakesh Pandey
Salaar collection
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई। Salaar:Part1-Ceasefire- दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने रिलीज होने के दो दिनों के भीतर दुनियाभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 295.7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी। इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है (Salaar collection) और इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है। निर्माताओं ने ‘सलार’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर कमाई के आंकड़े साझा किए।

एक्स पर एक पोस्ट में बताया गया कि दुनियाभर में टिकट खिड़की पर दबदबा कायम करते हुए सलार ने दो दिनों में 295.7 करोड़ रुपये की कमाई की। होम्बले फिल्म्स के अनुसार, सलार ने पहले दिन दुनिया भर में 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की जो वर्ष 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी शुरुआत है।

दो दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है ‘सलार’

सलार की कहानी दो दोस्तों देवा और वर्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी भूमिका क्रमश: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाई है, जो अंत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं। (Salaar collection)

Salaar:Part1-Ceasefire ने कमाई में पठान और जवान को पीछे छोड़ा

यह फिल्म शुक्रवार को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास की इस फिल्म के शुरुआती दिन का आंकड़ा शाहरुख खान की 2023 की दो ब्लॉकबास्टर फिल्में पठान और जवान को पार कर गया। पठान और जवान ने पहले दिन में दुनियाभर में क्रमशः 106 करोड़ रुपये और 129.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एनिमल ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये की की थी कमाई

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Salaar collection: जानिए क्या कह रहे हैं समीक्षक

सलार पार्ट 1- सीजफायर’ में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं। फिल्म के सीक्वल का नाम सलार पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम’ है। वहीं समीक्षकों ने इस फिल्म को दो से तीन स्टार रेटिंग दी है। समीक्षकों का कहना है कि इस फिल्म में प्रभास का काम बेहतर है पर स्टोरी पर जिस तरह से काम होना चाहिए था वो नहीं हुआ है। (Salaar collection) यह कुल मिलाकर ऑन एवरेज फिल्म है। स्टारडम की बदौलत फिल्म आगे बढ़ रही है।

READ ALSO: ‘सालार’ 200 करोड़ तो ‘डंकी’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल

Related Articles