पटना: बिहार के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में हुए गोलीकांड मामले में अब एक नया मोड़ आया है। मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने छठी एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर सोनू और मोनू के परिवार के दो सदस्यों पर दर्ज की गई है, जिनमें मोनू की पत्नी और बहन शामिल हैं। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डाली और कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया। यह मामला पंचमहला थाना में कांड संख्या 13/25 के तहत दर्ज किया गया है।
क्या था पूरा घटनाक्रम?
मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में पुलिस द्वारा सोनू और मोनू के खिलाफ इश्तेहार चस्पा किए जा रहे थे। यह इश्तेहार पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर उन आरोपियों के घर पर चिपकाए जा रहे थे जिनके खिलाफ फायरिंग मामले में जांच चल रही थी। जैसे ही पुलिस अधिकारी एएसपी राकेश कुमार इश्तेहार चिपकाने के लिए मोनू के घर पहुंचे, मोनू की बहन ने पुलिस के हाथ से इश्तेहार छीनने की कोशिश की। इसके बाद, जब पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया, तो मोनू की पत्नी ने उसे फाड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।
किसके बयान पर दर्ज हुई एफआईआर?
यह एफआईआर पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार यादव के बयान पर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए मोनू के घर पहुंची थी और कोर्ट के आदेश के अनुसार इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद मोनू के घर के अलावा अन्य आरोपियों के घरों पर भी इश्तेहार चिपकाए गए थे।
क्या है पुलिस का बयान?
पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार यादव ने कहा कि “कोर्ट के निर्देश पर तीन अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाए जा रहे थे। इस दौरान मोनू के घर पर विरोध किया गया था, जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अगर मोनू और उसके परिवार के सदस्य माननीय न्यायालय के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनकी चल संपत्ति की कुर्की के लिए आदेश लिया जाएगा।”
क्या है मोकामा गोलीकांड?
मोकामा गोलीकांड के मामले में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। मोकामा में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा।

