Home » SBI में 424 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हो गयी है आवेदन की प्रक्रिया, जानिए क्या है अंतिम तिथि

SBI में 424 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हो गयी है आवेदन की प्रक्रिया, जानिए क्या है अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने ऑफिसर्स के 442 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत मैनेजर के 439 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 3 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक वेतन मिलेगा। अगर योग्यता की बात करें तो इसे लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

जानिए चयन प्रक्रिया के बारे में:

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
आयु सीमा

इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 24 साल और अधिक से अधिक 45 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क:

SBI भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होता है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

READ ALSO : दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, ABVP व NSUI के बीच मुख्य मुकाबला

यह है अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस:

:: सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
:: होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
:: SBI recruitment 2023 पर क्लिक करें।
:: ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करने के बाद, कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Related Articles