रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित अरसंडे में गुरुवार की सुबह तीन अपराधियों ने जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी जमीन कारोबारी को पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाक्टरों के अनुसार जमीन कारोबारी की हालत गंभीर है। जमीन कारोबारी को पांच गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और अवधेश यादव के साथ विवाद करने लगे।
इसी बीच अपराधियों ने अवधेश को गोली मार दिया। अवधेश कांके रोड और अन्य इलाकों में जमीन का काम करता है। इसके अलावा वह खटाल का संचालक है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद रिंग रोड की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो घटना स्थल पर पहुंचे और जमीन कारोबारियों के घरवालों से पूछताछ की। घरवालों ने शक के आधार पर पुलिस को कई लोगों का नाम बताया है। पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है।