रांची: राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दिनदहाड़े हथियार के बल पर दो अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने ‘फ्रेश पेटल’ नामक दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपये लूट लिए।
दुकान मालिक ने बताया कि दो नकाबपोश युवक अचानक दुकान में दाखिल हुए। उनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी, जो दुकान में घुसते ही सीधे उस पर तान दी और पैसे की मांग करने लगा। दूसरे युवक ने दुकान के काउंटर से नकदी निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की और करीब 10 मिनट तक दुकान के अंदर रहे। लूट के बाद वे दुकान का शटर बंद कर बाइक से कांके रोड की ओर फरार हो गए।
काउंटर से निकाला कैश
घटना की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की बेखौफ हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। एक युवक लगातार पिस्टल से दुकानदार को डराता दिख रहा है, जबकि दूसरा युवक कैश समेट रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।