Home » Jharkhand Koderma Tilaiya Dam Accident : कोडरमा में दर्दनाक हादसा : तिलैया डैम में गिरी कार, दो की मौत, एक लापता, एक घायल

Jharkhand Koderma Tilaiya Dam Accident : कोडरमा में दर्दनाक हादसा : तिलैया डैम में गिरी कार, दो की मौत, एक लापता, एक घायल

by Rakesh Pandey
तिलैया डैम हादसा, कोडरमा दुर्घटना, Tilaiya Dam Accident, Koderma Road Accident, बरही थाना हादसा, झारखंड समाचार, तिलैया कार दुर्घटना, कोडरमा न्यूज़ आज, झारखंड सड़क हादसा 2025, Tilaiya Dam Car Fell News, Koderma Today Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Tilaiya Dam Accident : कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रांची-पटना मुख्य मार्ग पर जवाहर घाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तिलैया डैम में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है और एक की तलाश जारी है। यह घटना बरही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

फल व्यवसायी राहुल कुमार की मौके पर मौत, एक शव अब भी लापता : Tilaiya Dam Car Accident Death News

मृतकों में राहुल कुमार, जो कि तिलैया के फल व्यवसायी थे, उनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, आशीष कुमार का शव अब भी डैम में लापता है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस और बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बरही से लौटते वक्त हुआ हादसा : Koderma Road Accident Update

सूत्रों के अनुसार राहुल कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ बरही से तगादा (बकाया वसूली) कर तिलैया लौट रहे थे। इसी दौरान कार जवाहर घाटी के पास अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवार पानी में फंस गए।

घायल को रिम्स रेफर, एक युवक अब भी लापता : One Injured Referred to RIMS, Search for Missing Young Continues

हादसे में सौरव ठाकुर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं चौथे युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई : Police Rescue Operation in Tilaiya Dam

घटना की जानकारी मिलते ही बरही थाना प्रभारी आभास कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाइड्रा मशीन की मदद से कार को डैम से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है।

Read Also- UPSC chairman IAS Ajay Kumar Profile : IIT से इंजीनियरिंग, अमेरिका से मास्टर और PhD, फिर बने IAS, जानिए कौन हैं UPSC के नए चेयरमैन

Related Articles