Home » UP News : यूपी को मिलेगी बड़ी रेल सौगात; 18 जुलाई से शुरू होंगी तीन अमृत भारत ट्रेनें, बिहार और बंगाल का सफर होगा आसान

UP News : यूपी को मिलेगी बड़ी रेल सौगात; 18 जुलाई से शुरू होंगी तीन अमृत भारत ट्रेनें, बिहार और बंगाल का सफर होगा आसान

Amrit Bharat Train : इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

by Anurag Ranjan
New train line approved outside Dudhwa National Park for better rail connectivity
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। 18 जुलाई 2025 से उत्तर प्रदेश को तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Amrit Bharat Train) की सौगात मिलने जा रही है, जो बिहार और पश्चिम बंगाल की यात्रा को बेहद आसान बना देंगी। रेलवे प्रशासन गोमतीनगर से मालदा टाउन (पश्चिम बंगाल), गोमतीनगर से दरभंगा (बिहार) और बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार (दिल्ली) वाया लखनऊ तीन नई ट्रेनें शुरू कर रहा है।

इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेनें अयोध्या होकर चलेंगी और इनके नियमित संचालन का आदेश रेलवे बोर्ड जल्द जारी करेगा।

मालदा टाउन-गोमतीनगर Amrit Bharat Train का शेड्यूल

मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन हर शुक्रवार को शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलकर शनिवार शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास की कुल 22 बोगियां रहेंगी। ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें गया, भागलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट आदि शामिल हैं।

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 15561 दरभंगा से गोमतीनगर हर शनिवार को दोपहर 3 बजे चलेगी और रविवार सुबह 5:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15562 गोमतीनगर से हर रविवार सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, अयोध्या कैंट, बस्ती, रक्सौल, जनकपुर रोड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

मोतिहारी से आनंदविहार वाया लखनऊ को भी मिलेगी Amrit Bharat Train

बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार (दिल्ली) के बीच वाया लखनऊ एक और अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 18 जुलाई को दोपहर 11:45 बजे मोतिहारी से चलेगी, रात 11:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी और सुबह 10:00 बजे आनंदविहार (दिल्ली) पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी कुल 22 कोच होंगे।

Read Also: Railway News : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर भी दौड़ेंगी ट्रेनें, भीरा खीरी-रायबोझा के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी

Related Articles

Leave a Comment