RANCHI (JHARKHAND): शराब घोटाला मामले में आरोपित निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के करीबी और रांची के प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान एसीबी ने केस डायरी जमा करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने एसीबी के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने विनय सिंह के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर फिलहाल रोक नहीं लगाई है। एसीबी विनय सिंह के खिलाफ पूर्व में वारंट ले चुका है। शराब घोटाला की जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन विनय सिंह अब तक एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं। उल्लेखनीय है कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। यह मामला 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित एक छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सभी न्यायिक हिरासत में है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: ब्रांबे में 200 से अधिक परिवारों को नगर निगम देगा नया आशियाना, जानें क्या है योजना