जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर है। हाल ही में बेंगलुरु से लौटी कदमा इलाके की एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
25 मई को बेंगलुरु से लौटी थी महिला
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला 25 मई को बेंगलुरु से जमशेदपुर लौटी थी। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। उसमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे थे। इसके बाद जब उसका रैपिड कोविड-19 टेस्ट किया गया, तो उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजा गया एमजीएम
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके पति का सैंपल एकत्र किया और उसे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना टेस्ट संबंधी लैब की रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है।
संक्रमित महिला को घर में आइसोलेट किया गया
फिलहाल महिला को उसके घर में ही होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां परिवार के सदस्य उसकी देखभाल कर रहे हैं। रिपोर्ट आने तक महिला को घर में ही आइसोलेट रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, सर्विलांस बढ़ाया गया
कोरोना के इस नए मामले के सामने आने के बाद जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। संबंधित इलाके में निगरानी तेज कर दी गई है और अन्य यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है जो हाल ही में कोविड प्रभावित क्षेत्रों से लौटे हैं।