गुमला : Young Man Dead : युवक की मौत का कारण पहले दुर्घटना बताया गया। परिवार वाले कह रहे हैं कि हत्या हुई और पुलिस जांच नहीं कर रही है। देखते-देखते तनाव व आक्रोश बढ़ा तो एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को उनके घर से उठा लिया। तीसरे को उठाने पहुंचे तबतक पुलिस पहुंच गई। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन फिलहाल शांत है।
Young Man Dead : क्या है पूरा मामला, जानें विस्तार से
दरअसल, गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के बरगीडांड़ गांव निवासी 27 वर्षीय कमाल खान की 22 जुलाई को मौत हो गई। प्रारंभिक बात जो सामने आई उसके अनुसार कमाल खान की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात कही गई। बताया गया कि कमाल खान बरगीडांड़ गांव के ही मो. टीपू सुल्तान के साथ बाइक से खकसी टोली की ओर जा रहा था। उसी दौरान दुर्घटना हुई थी।
Young Man Dead : पिता ने थाने में हत्या की शिकायत की
अपने बेटे की मौत के बाद कमाल खान के पिता नूरुद्दीन खान ने रायडीह थाना में हत्या का आरोप लगाया था। नूरुद्दीन ने टीपू सुल्तान के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
Young Man Dead : पुलिस पर जांच नहीं करने का आरोप, दो को बनाया बंधक
मृतक कमाल खान के परिवार के लोगों ने पुलिस पर जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मृतक के परिजन और एक समुदाय विशेष के कुछ लोग खकसी टोली गांव पहुंच गए। गांव के समीप ही दो सगे भाई अरविंद बखला और सुशील बखला हल से खेत जोत रहे थे। शक के आधार पर लोगों ने दोनों को पकड़कर बंधक बना लिया और बरगीडांड़ गांव लेकर आ गए। इसके बाद सभी लोग टीपू के घर पहुंचे।
Young Man Dead : गांवमें डेरा डाले है पुलिस की टीम
टीपू के घर पहुंचने के बाद उसे भी लोग घर से खींचकर निकालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई। बंधक बनाए युवकों को टीपू के घर के सामने रखा गया है। मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह और सुरसांग थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और जवान जमे हुए हैं। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।