Home » LOTTERY TICKET SMUGGLING : 1.73 करोड़ का लॉटरी टिकट बरामद, नगालैंड से तस्करी कर बिहार और पश्चिम बंगाल में खपाने की थी तैयारी

LOTTERY TICKET SMUGGLING : 1.73 करोड़ का लॉटरी टिकट बरामद, नगालैंड से तस्करी कर बिहार और पश्चिम बंगाल में खपाने की थी तैयारी

पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गोरखधंधे में कई अन्य लोगों की संलिप्तता है और पूरा रैकेट काम कर रहा है। अन्रू आरोपियों को गिरफ्तार करने और पूरे नेटवर्क को उजागर करने में पुलिस जुट गई है।

by Rakesh Pandey
youth-arrested-lottery-ticket-in-purnea-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने लॉटरी टिकट की तस्करी मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1.73 करोड़ रुपये मूल्य के लॉटरी टिकट बरामद हुए हैं। यह लॉटरी टिकट नगालैंड से तस्करी कर बिहार और पश्चिम बंगाल में खपाने के लिए लाए गए थे।

गुलाबबाग मंडी से गिरफ्तारी:

गुलाबबाग टीओपी थाना के गुलाबबाग मंडी के समीप पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो से एक युवक को पकड़ लिया। युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, और उसके पास से 10 कार्टन में लॉटरी टिकट बरामद हुआ। इन लॉटरी टिकटों की कुल कीमत करीब 1.73 करोड़ रुपये थी। साथ ही, पुलिस ने मनीष के पास से एक महंगा मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये थी। फिलहाल पुलिस मनीष से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा कैसे बना।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, यह लॉटरी टिकट नगालैंड और पूर्वोत्तर भारत से तस्करी के जरिए पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार लाए गए थे। गुलाबबाग टीओपी थाना प्रभारी कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लॉटरी की बड़ी खेप आने वाली है। इस सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की और वाहन चेकिंग शुरू की। इसके बाद एक ऑटो में लदे 10 कार्टन में करीब 14 लाख 44 हजार लॉटरी टिकट बरामद हुए।

आरोपी ने बताया-किसे बेचे लॉटरी टिकट

एसडीपीओ पंकज शर्मा ने बताया कि तस्करी में शामिल युवक मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने इन लॉटरी टिकटों में से 7 कार्टन सन्नी कुमार और सुमन कुमार को बेचे थे। इन दोनों ने इन टिकटों को पूर्णिया में बेचा था और अब पश्चिम बंगाल के दालकोला इलाके में भेजने का प्लान था। लेकिन पुलिस ने उनकी तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया।

स्निफर डॉग्स और सुरागों के आधार पर छापेमारी जारी:

मनीष कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने सन्नी कुमार और सुमन कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी है। इसके अलावा, मनीष ने पुलिस को तीन अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने भरोसा जताया है कि पुलिस जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और तस्करी का पूरा नेटवर्क उजागर कर दिया जाएगा।

Read Also- Ranchi Pandra crime : पंडरा में अपराधियों के हमले में घायल आजसू नेता की मौत

Related Articles