एंटरटेनमेंट डेस्क। अपने अनोखे फॉर्मेट, दिलचस्प टास्क और वाद-विवाद के लिए मशहूर बिग बॉस हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है। दरअसल, “बिग बॉस 17” में इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ में पहला एविक्शन हो गया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया है। इस एविक्शन के चलते सोनिया बंसल बनीं पहली कंटेस्टेंट जिन्होंने इस सीज़न में शो से विदाई ले ली। दरअसल, जनता ने 6 कंटेस्टेंट्स में से सना व सोनिया को सबसे कम वोट दिये थे। दोनों ही कंटेस्टेंट्स में से एक को बचाना करना था। बिग बॉस के आदेश के अनुसार, घरवालों ने सना खान को बचाया और इलिमिनेशन के लिए सोनिया को वोट दिया।
बिग बॉस 17 के घर में पहला एविक्शनसोनिया हुईं शो से बाहर
बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ का आगाज बेहतरीन रूप से चाल रहा था वही खबर आई है की शो में एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल रही। आपको बता दें कि जिसमें अब तक 17 कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, इनमें कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट भी हैं। वहीं पहला एविक्शन इस सीजन में हो चुका है और इसका शिकार हुई एक्ट्रेस सोनिया बंसल बनी हैं। सोनिया ने अपनी आकर्षकता और खुशमिजाजी के साथ लोगों का दिल जीता, तो वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
घरवालों ने सना को किया सेफ
“बिग बॉस” के पहले हफ्ते में, सभी कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित रखने के बाद, दूसरे हफ्ते में 6 कंटेस्टेंट्स को इलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस नॉमिनेशन में यूट्यूबर तहलका, रैपर खानजादी, लॉयर सना रईस खान, सोनिया बंसल, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शामिल थे। सोनिया और सना में से, सना कम एक्टिव थी, लेकिन उन्होंने दोस्तों की मदद से अधिक वोट पाकर बिग बॉस की कंटेस्टेंट के रूप के शो में बरकरार रही और वहीं, सोनिया को घर से बाहर जाना पड़ा।
कौन है सोनिया बंसल?
आपको बता दें कि सोनिया बंसल का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को आगरा में हुआ, वे एक आर्मी परिवार से संबंधित हैं। उनके पिता, बैजनाथ बंसल, एक आर्मी ऑफिसर हैं, जो भारतीय सेना में सेवा करते थे। सोनिया बंसल ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। मॉडलिंग के जरिए दिल्ली से ख्वाबों के शहर मुंबई में पहुंची थी सोनिया बंसल। सोनिया ने फिल्मफेयर और लैक्मे जैसे प्रमुख फैशन इवेंट्स के लिए रैम्प पर कदम रखा है और अपने प्रेजेंस को स्थापित किया है। खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल सोनिया बंसल ने हिंदी के अलावा तेलुगू की भी कुछ फिल्मों में काम किया है।
बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने बॉलीवुड में अपने नाम की ऊँचाइयों को छूने में सफलता प्राप्त की है। उनका आर्मी बैकग्राउंड ही उनकी मजबूती है, और यह उन्हें एक अलग पहचान दिलाता है।
मॉडलिंग के साथ-साथ म्यूजिक एलबम में भी नजर आ चुकी है
सोनिया बंसल की प्रमुख पहचान मॉडलिंग की दुनिया में है, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के साथ धमाल मचाया है। फिल्मों और म्यूजिक एलबम में भी नजर आ चुकी है। टी सीरीज ने उनका पहला म्यूजिक एलबम बनाया है। सोनिया ने कई फैशन डिज़ाइनर्स के लिए रैम्प पर रैंप वॉक किया और उनके ग्रेस और शैली ने लोगों को काफी प्रभावित किया है।
READ ALSO : ‘मस्त – मस्त गर्ल’ रवीना टंडन के जन्मदिन पर जानिए उनकी 10 सबसे अच्छी फिल्मों के बारे में