स्पेशल डेस्क। बीते दिनों सूरत स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए उत्तर रेलवे ने सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। दरअसल, छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने लगी है। इससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने एक फैसला किया है। नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सोमवार से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है।
नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर आज से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद
रेलवे को उम्मीद है कि इससे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली भीड़ में 15 से 20 फीसदी की कमी आएगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने के बाद रेलवे प्रबंधन को यह कदम उठाना पड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तर रेलवे ने बताया है कि छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 13 से 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। हजारों की संख्या में लोग छठ पर्व मनाने के लिए अपने गृहनगर की ओर दौड़ेंगे, तो ऐसे में कई हादसे होने की भी संभावना होती है।
18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रहेगी रोक
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधा बनाए रखने के लिए की गई है। अक्सर देखा जा रहा है कि एक या दो यात्री को ट्रेन में बैठाने के लिए तीन से चार लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंच लगे हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, हालात को देखते हुए सोमवार से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थाई तौर पर बंद की गई है। यह प्रतिबंद 18 नवंबर तक रहेगा। वहीं, छठ पूजा की भीड़ छंटने के बाद दोबारा से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
भीड़ के कारण चरमराई व्यवस्था
शनिवार को नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जैसे ही बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, लोग पहले चढ़ने और सीट पाने के लिए टूट पड़े। इस दौरान धक्का-मुक्की में कई लोग घायल हो गए थे। वहीं, कई लोग रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ नहीं पाए थे। इस संबंध में कई यात्रियों ने रेलवे में शिकायत भी दर्ज कराई है। इन शिकायतों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
इन लोगों के लिए रहेगी छूट
दरअसल, त्योहारों के सीजन में स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। बता दें कि बुजुर्गों, महिलाओं और जो लोग खुद सफर नहीं कर पाएंगे, उनको छोड़ने आए लोगों के लिए छूट दी गई है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि वैसे लोग जो अशिक्षित और महिला यात्रियों तथा बुजुर्ग लोगों को सहायता करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आ रहे हैं, उन्हें इस पाबंदी से छूट रहेगी। प्लेटफॉर्म टिकट रेल टिकट की तरह ही होता है, जिसकी बिक्री रेलवे करती है। इस टिकट को खरीद कर किसी ट्रेन या ट्रेन की किसी अन्य सर्विस का लुत्फ नहीं उठाया जा सकता है। अपने शुभचिंतकों या रिश्तेदारों को प्लेटफॉर्म तक अलविदा कहने आने वाले लोग ही प्लेटफॉर्म टिकट लेते हैं और उन्हें ट्रेन पकड़वाते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट को खरीदे जाने के 2 घंटे बाद तक यह वैध रहता है।
READ ALSO : संयुक्त राष्ट्र : भारत ने पश्चिम एशिया से संबंधित पांच प्रस्तावों का किया समर्थन, एक से बनाई दूरी