एंटरटेनमेंट डेस्क : टेलीविजन की दुनिया से एक शॉकिंग खबर आ रही है। बता दें कि बिग बॉस 13 के चर्चित कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म करने की जानकारी दी है। इस खबर के सामने आते ही इंटरनेट पर फैंस के बीच हलचल मच गई है। तो चलिए जानते हैं क्या रही इस ब्रेकअप की वजह।
रिश्तों का खेल ‘बिग बॉस’
बिग बॉस, जो भारतीय टेलीविजन का एक प्रमुख रियलिटी शो है, जिसने अपने इतिहास में कई प्रेमी-प्रेमिका जोड़ों को पैदा किया है।
इसी कड़ी में TV के फेमस कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक शानदार प्रेम कहानी लेकर सामने आए थे। बिग बॉस-13 के घर में मिले इस कपल के प्यार को सबने देखा था।
ब्रेकअप का कारण बना धार्मिक मान्यताओं का टकराव
हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बताया कि उन्होंने और आसिम रियाज ने आपसी सहमति से रिश्ते में अंत करने का फैसला किया है।
इस ब्रेकअप के पीछे एक अज्ञात और बेहद पर्सनल कारण है, जिसमें उनके धार्मिक मान्यताओं का टकराव शामिल है। दोनों ने ब्रेकअप के पीछे इसी कारण का सामना करते हुए अपने फैंस से सहानुभूति और समर्थन की अपील की है।
क्या कहा हिमांशी ने
हिमांशी ने अपना रिश्ता खत्म करने से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय साथ बिताया है, वह बहुत अच्छा रहा है, लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है। हमारे रिश्ते का सफर बहुत अच्छा रहा और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
हम दोनों अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए अपनी अलग धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपने प्रेम का त्याग करते हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।’
सफल रिश्ता का हुआ अंत
यह ब्रेकअप निश्चित रूप से हिमांशी और आसिम के प्रेमी जोड़े के प्रशंसकों के लिए एक शॉकिंग पल है, लेकिन उनका यह रिश्ता हमेशा एक बेहतरीन और यादगार हिस्सा बना रहेगा।