जमशेदपुर: छात्राें के लगातार मांग के बाद भी काेल्हान विश्वविद्यालय Kolhan University द्वारा यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों के पंजीयन फार्म भरने की तिथि नहीं बढ़ाए जाने का विराेध बढ़ता जा रहा है। इस क्रम मं गुरूवार काे छात्राें ने साकची स्थित काेल्हान विवि के शाखा कार्यालय के कोआर्डिनेटर समेत कर्मचारियाें काे बाहर कर तालाबंदी कर दी।
इस दाैरान छात्राें ने जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि पिछले दिनाें वर्कर्स कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, को ऑपरेटिव कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल के माध्यम से विवि काे ज्ञापन साैंप तिथि काे विस्तारित करने की मांग की गयी थी।
लेकिन विश्वविद्यालय ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया। जिससे मजबूर हाेकर छात्राें काे तालाबंदी (Kolhan University)करनी पड़ी है। छात्राें ने कहा कि महाविद्यालय में दर्जन भर छात्र पंजीयन का शुल्क देने के बाद भी पंजीयन से वंचित रह गए है। यही वजह है कि छात्र इसकी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। तालाबंदी करने वालाें में साहेब बगती, राजेश महतो, कुंदन यादव ,तानिया सिंह, गुलशन आरा, गोपाल नायक, निशा परवीन, रिया शर्मा, चंचल कुमारी, माली कुमारी, नंदनी कुमारी, रूपा कुमारी, अनिता कुमारी, आशुतोष कुमार ,हरप्रीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
पैसा पहले जमा करा लिया, लेकिन फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ा रहा Kolhan University
विविद हाे कि पंजीयन के लिए ऑफलाइन दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी। लेकिन इसके बाद भी हर काॅलेज मे बड़ी संख्या में पंजीयन से वंचित हैं। कई छात्राें का ताे पंजीयन शुल्क जमा है लेकिन लेकिन उनका फार्म सम्मिट नहीं हुआ है। छात्राें ने कहा कि Kolhan University ने पंजीयन की प्रक्रिया को बहुत जटिल कर दिया है पूर्व में छात्रों से 250 रुपए का भुगतान पंजीयन के नाम पर करवा लिया गया था और अब फिर छात्रों से कागजात मांगे जा रहे है तो फिर ऑनलाइन पंजीयन का मतलब क्या है, बहुत से छात्रों का एबीसी आईडी नही बन पाया जिस कारण उनका पंजीयन नही हों पाया है।
Kolhan University के अश्वासन के बाद छात्रों ने खोला ताला:
तालाबंदी के बाद कोल्हान (Kolhan University )के कुलसचिव राजेंद्र भारती ने छात्राें से बात की और आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी छात्र का पंजीयन नहीं छूटेगा। जिस भी छात्र का पंजीयन छूटा है वह 2 जनवरी से 5 जनवरी तक पंजीयन से जुड़े पेपर कॉलेज में जमा करवा दें। इसके बाद छात्र शांत हुए और ताला खोलते हुए शाखा कार्यालय के को ऑर्डिनेटर विनय कुमार, ऑपरेटर मिथुन महतो को कार्यालय के भीतर जाने दिया गया।
READ ALSO : Sahitya Academy Award 2023: हिंदी में संजीव व अंग्रेजी में नीलम शरण समेत 24 लेखकों को अवॉर्ड देने की घोषणा